श्रेष्ठ भारत भवन
श्रेष्ठ भारत भवन 52 कमरों वाला दो-मंजिला 3-सितारा होटल है। यहां अतिथियों के कमरें और खान-पान के अलावा बैठक एवं कार्यक्रमों के लिए भी विशेष जगह उपलब्ध है। यहां के शानदार किंग रूम और सुइट्स के छज्जों से भव्य उधान और नर्मदा नदी का सुंदर नज़ारा दिखता है।
सरदार पटेल के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, श्रेष्ठ भारत भवन की रचना और वास्तुकला सरल किंतु आकर्षक है।
यहां छज्जों के आसपास नजर आते हरे-भरे वृक्ष इमारत को प्रकृति के और करीब ले जाते हैं। परिणाम स्वरूप श्रेष्ठ भारत भवन पर्यावरण के अनुकूल रहने की नीतिओं का समर्थन करता है।
इसके अलावा मुख्य खंड की गोलाकार सीढ़ियां एवं उधान और नदी का नज़ारा मुहैया कराता खंड भवन की सुंदरता में तो चार चाँद लगाता ही है, पर वह पर्यटकों को भी अविस्मरणीय अनुभव कराता है।
श्रेष्ठ भारत भवन का प्रबंधन आंतरराष्ट्रीय होटल श्रृंखला के लिए प्रसिद्ध रामादा ग्रुप द्वारा किया गया हैं। इस ग्रुप की मालिकी विंधम होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के पास है। वे रमादा ब्रांड के नाम से विश्व में 63 देशों में 114,614 कमरों के साथ 811 होटलों का संचालन करते हैं।
