Now, it will be mandatory for all visitors visiting the Statue of Unity & other tourist attractions to wear masks and follow COVID Protocols of the Govt. Please note : " No entry without Masks "

संगठन

SVPRET

SVPRET

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट (SVPRET) को इस परियोजना के संसाधनों के प्रबंधन एवं अमलीकरण के हेतु बनाया गया है। यह मुख्य संस्था समग्र प्रोजेक्ट की योजना एवं विकास के लिए जिम्मेदार है। स्टैच्यू ओफ यूनिटी के आसपास स्थित आदिवासी एवं अन्य समाज की शिक्षा, आजीविका निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ एवं नवीकरण उर्जा, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के क्षेत्रों में विकास एवं संवर्धन करना संस्था का मुख्य हेतु है।

गुजरात राज्य के माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता के तहत SVPRET का संचालन एक गवर्निंग बॉडी के द्वारा किया जाता है। इस कमेटी के अन्य सदस्यों में राज्य सरकार के मुख्य सचिव और विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड, रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट सरकारी विभागों के अधिकारीओं को भी इस कमेटी में  प्रतिनिधित्व दिया गया है।

दूरदर्शिता और ध्येय

दूरदर्शिता

एक शानदार स्मारक के निर्माण से जनसमुदाय के भविष्य एवं सर्वसम्मिलित सामाजिक-आर्थिक विकास को बढावा देना।

ध्‍येय

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास द्वारा जन समुदाय के जीवन को अधिक प्रेरित और समृद्ध करने के लिए SVPRET प्रतिबद्ध है।

SVPRET का लक्ष्य निम्न क्षेत्रों में वैश्विक मानदंड बनाना है:

  • पर्यटन हेतु बुनियादी ढाँचा और पर्यटकों के लिए सुविधाएं

  • स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता निर्माण कर आस-पास के ग्रामीण समुदायों का सर्व सम्मिलित विकास करना।

  • शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ईको-टूरिज्म संबंधित सुविधाओं का अत्याधुनिक विकास करना

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) संपूर्ण रूप से गुजरात सरकार की अगुआई मे कार्यरत संस्था है। SSNNL को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत मार्च 1988 में संस्थापित किया गया था। SSNNL का मुख्य उद्देश्य सरदार सरोवर परियोजना का अमलीकरण करना है। इस परियोजना मे बांध, विधुत गृह, नहर प्रणाली और सरदार सरोवर परियोजना (एसएसपी) से संबंधित एवं अन्य कार्य भीशामिल हैं। संयोगवश, SSNNL को स्टैचू ऑफ यूनिटी परियोजना के अमलीकरण का भी कार्य सौंपा गया था।

परियोजना परामर्शदाता

SVPRET ने स्मारकों के निर्माण मे काफी अनुभव रखने वाले सलाहकारों का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिएचयन किया:

  • टर्नर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड – परियोजना प्रबंधन
  • मीन्‍हर्दित इंडिया प्रा.लि. – स्ट्रक्चरल अभियंता
  • माइकल ग्रेव्स – वास्तुकार
  • मीन्‍हर्दित और माइकल ग्रेव्स के साथ टीपीएचआईएल संयुक्त उधम – परियोजना प्रबंधन और निर्माण प्रबंधन
  • ईजीआईएस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर लिमिटेड – प्रमाणसलाहकार
  • एलएंडटी – इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन
Close Menu